Friday, 3 February 2017

14feb को इन 3 शहीदो को फाँसी की सज़ा सुनाई गयी थी । और 23 मार्च को इनको फाँसी दे दी गयी थी । चरखे चलाने से आज़ादी नहीं मिली थी । आज़ादी दिलाने में ऐसे वीरों अपनी जान दी है । युवाओं जाग जाओ valentines day को भूल कर इन्हें याद कर लेना । आज तुम आज़ाद घूम रहे हो तो सिर्फ़ इनकी वझह से ।
इंक़लाब ज़िंदाबाद ।🇮🇳
भारत माता की जय ।🇮🇳